Amramanjariyon Ki Gandh | Gyanendrapati
06 September 2025

Amramanjariyon Ki Gandh | Gyanendrapati

Pratidin Ek Kavita

About

आम्र-मंजरियों की गंध | ज्ञानेन्द्रपति 


आम्र-मंजरियों की गंध

बसी रही मेरे घर में तुम्हारे जाने के बाद

पिछली बार

अबके तो

तुम्हारे जाने के बाद

आम्र-मंजरियों की गंध उठने लगी है मुझ से भीनी-भीनी